राजनांदगांव। जिले में एक पूर्व पार्षद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पार्षद की लाश वाटर पार्क के पास एक खेत में मिली है। बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद का नाम रोशन साहू है और वो पिछले कुछ दिनों से लापता था। पुलिस के मुताबिक़ मामला हत्या का लग रहा है जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
मामला डोंगरगढ़ थाना के छीरपानी का है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा होगा। पुलिस इस बारे में मृतक के परिजनों से पूछताछ भी कर रही है और इस मामले की जानकारी इकठ्ठा कर रही है।