नेशनल डेस्क। यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देनी वाले घटना सामने आ रही है जहां एक तरफ़ा प्यार में पागल सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी के दिन मौत के घात उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। दरअसल, गुरुवार रात को मुबारकपुर गांव में शादी समारोह के दौरान दुल्हन की एकतरफा प्यार में पागल एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला मथुरा के थाना नौहझील इलाके के गांव मुबारकपुर का है। यहां के निवासी खूबीराम की बेटी काजल की शादी नोएडा के युवक से तय हुई थी। गुरुवार को बारात आई। धूमधाम से जयमाला हुई। इसके बाद वैवाहिक रस्में हो रही थीं। दुल्हन बनी काजल फेरों से पहले कमरे में बैठी थी। तभी एक युवक कमरे में घुस आया और उसको गोली मार दी। गोली काजल की आंख के पास लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुल्हन की हत्या से शादी समारोह में मातम फैल गई। इस बीच आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि आरोपी युवक ने दुल्हन की हत्या से पहले अपने साथियों के संग पहले बारातियों को खूब धमकाया। आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला है। वहीं मृतका के पिता खूबीराम का कहना है कि जयमाल होने के बाद शादी के रस्मों की तैयारी अंदर हो रही थी, इसी दौरान एक युवक आया और गोली मार कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।