नहीं थम रहा विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, कलेक्टोरेट घेराव के लिए कर्मियों को फिर पुलिस ने रोका…

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस दौरान कर्मचारियों ने कई प्रकार से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। लेकिन अबतक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कड़ी में आंदोलन के 51वें दिन कर्मचारियों ने रायपुर में जिला मुख्यालय घेराव करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें मरीन ड्राइव पर ही रोक लिया।

जिसके बाद ये प्रदर्शनकारी मरीन ड्राइव पर ही नारेबाज़ी करने लगे। पुलिस के द्वारा कलेक्टोरेट घेराव से रोके जाने के बाद विद्युत् संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा कराने कहा।

कर्मचारियों पर हुआ था लाठीचार्ज
गौरतलब है कि ये सभी कर्मचारी पिछले 51 दिनों से हड़ताल पर हैं। ये सभी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उर्जा मंत्री के निवास घेराव के लिए भी ये कर्मचारी निकले थे, जिसे प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर पर ही रोक लिया गया था। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर इन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।