Raipur Crime : पंच के घर में चोरों ने बोला धावा, पत्थर से मारने की धमकी देकर ले उड़े जेवर समेत 15 लाख रुपए…

रायपुर। धरसीवां थाना क्षेत्र में एक वार्ड पंच के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर से गहने सहित 15 लाख रुपए की चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला धरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा चौकी के अकोली गांव का है। यहां के वार्ड जावित्री वर्मा पंच के घर से चोरों ने 15 लाख के गहने और नगदी की चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पंच के घर में आधी रात को 5-6 डकैतांे ने धावा बोल दिया। हाथों में पत्थर मारने का भय दिखाकर अलमारी की चाबी ले ली और उसमें रखे 9 लाख के गहने और 6 लाख नगदी ले उड़े।

आपको बता दें कि वार्ड पंच जावित्री वर्मा की बेटी की 11 मई को शादी होनी है, जिसकी तैयारी चल रही थी। चोरों को मध्यप्रदेश के धार गैंग के होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस पता तलाश में जुट गई है।