Crime News : झाड़ियों के बीच मिली युवती की सड़ी-गली अवस्था में लाश, जांच में जुटी पुलिस

नारायणपुर। जिले के जंगल में एक युवती की सड़ी-गली अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि लाश करीब 15 दिन पुरानी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामला जिले के बेनूर थाना क्षेत्र का है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, बेनूर थाना से करीब 7-8 किमी दूर जंगल में झाड़ियों के बीच एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि इलाके के ग्रामीण जंगल में सुखी लकड़ी और महुआ बीनने के लिए गए हुए थे। इस बीच ग्रामीणों को झाड़ियों के पास से बदबू आने लगी। जाकर देखा तो एक युवती की सड़ी गली लाश पड़ी थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को दी।

 

इस घटना के बाद सुचना पाकर मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को बरामद कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। बेनूर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। इसलिए पहचान कर पाना मुश्किल है। फिर भी आस-पास के गांवों में पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।