Mahasamund Crime : बारात में डांस को लेकर उपजा विवाद, तीन युवकों ने एक बाराती को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

महासमुंद। जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हो गयी। यहां के छिबर्रा गांव में विवाह समारोह के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद सिर्फ मारपीट तक नहीं रुका बल्कि एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या तक कर दी।

जानकारी के मुताबिक़, लमकेनी निवासी दूल्हा आशीष साहू की बारात सरायपाली के ग्राम छिबर्रा पहुंची, जहां विवाह समारोह में सभी बाराती नाचने लगे। इसी दौरान गांव के तीन युवक का बारात में आये युवक राजकुमार सिदार के साथ विवाद हो गया और दोनों के बीच गले गलौच होने लगी।

 

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें तीन युवकों ने राजकुमार सिदार को क्रिकेट बैट, लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट दिया। जिस पर मृतक के सिर पर गंभीर चोट आ गई और काफी खून बहने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आरोपियों की पहचान होने पर सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को तलाश रही है।