रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में बोरे-बासी खाने का सिलसिला चलता रहा। राज्य सरकार की अपील के बाद प्रदेशभर में लोगों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। छत्तीसगढ़ की यह बोरे-बासी प्रदेशभर में तो छाया ही रहा साथ ही अब यह ट्वीटर के जरिए अन्य राज्यों और विदेशों तक भी पहुंच गया। क्योंकि पिछले दो घंटों से #borebaasi ट्वीटर पर नंबर वन पर ट्रेंड हो रहा है। इससे राज्य की बोरे-बासी का महत्व विदेशों तक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि प्रदेशभर में लोगों ने बोरे-बासी खाकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्रियों, अफसर-कर्मचारियों और लोगों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर बधाई भी दी। छत्तीसगढ़ के श्रमिक वर्ग में बोरे-बासी का अलग ही महत्व है, राज्य सरकार ने इसे अब प्रदेशभर में अलग पहचान दे दी है। अब बोरे-बासी गढ़ कलेवा के साथ कई होटलों में भी उपलब्ध हो गया है।