GPM: मानसिक रूप से कमजोर युवक ने घर में लगाई आग…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भाड़ी की घनी बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने घर में आग लगा दी। आग आसपास के घरों तक न फैले इसके लिए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

रविवार दोपहर भाडी ग्राम में स्थित एक घर के अंदर से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुएं ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। इसे देख पड़ोसी घर की ओर दौड़े। मौके पर जाकर पता चला कि मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने सामान में आ लगा दी है। जिससे घर पर रखा सामान जलकर खाक हो गया और घर भी बुरी तरीके से जल गया। इस घटना से घर के भीतर रखे सामान और कागजात भी जलकर नस्ट हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही परिजनो ने बताया कि युवक ने इसके पहले भी अपने पिता को तीन बार गला दबा कर जान से मारने की कोशिश कर चुका है। परिजनो की सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।