Crime News : शटर का ताला तोड़कर चोरों ने बोला धावा, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ बीती रात एटीएम से चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिनेश साहू पिता हेमराय साहू (52) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ अर्जुनी निवासी दिनेश साहू ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनके मकान के व्यवसायिक परिसर मे लगे इंडिया वन एटीएम से देर रात अज्ञात चोरों ने करीबन 2 बजे धावा बोल दिया था। इसके बाद जब शटर तोड़ने की आवाज आने पर प्रार्थी उठकर देखा की बाहर का ताला टूटा हुआ है।

वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने किसी के आने की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। प्रार्थी द्वारा जब एटीएम के शटर को जाकर देखा तो ताला टुटा एंव मौके पर मुखौटा, दस्ताना, पना, पेचकस इत्यादी औजार मिले हैं। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

जिस पर तत्काल कार्यवाही एवं अज्ञात आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे डायल 112 वाहन के कर्मचारी एंव थाना डोंगरगांव के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रात्रि में ही चोरो की फरार होने के पूर्व आसपास क्षेत्र को कवर करते हुए चारो ओर से घेराबंदी किया गया।

घेराबंदी के दौरान एक नाबालिंग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी में जितेन्द्र कुमार कोलियारा पिता जागेश्वर कोलियारा (18), डेमनलाल कोलियारा पिता उदेयराम कोलिया (22) ने पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। जिस पर अपराध क्रमांक 187/22 धारा 457, 380,511, 34 भादवी पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है। एंव विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षात्मक अभिरक्षा में लिया गया।