रायपुर। प्रदेश की राजधानी से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। शहर के मध्य स्थित धरना स्थल में बैठे एक स्कूल सफाई कर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन में बैठा था।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक का नाम किसलाल बताया जा रहा है। वे नियमितीकरण की मांग लेकर धरने पर बैठा था। इस दौरान भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और हो मौत गई। मृतक गरियाबंद जिले का रहने वाला था।
