रायपुर भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव पर हवन पूजन संपन्न

रायपुर

भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव पर हवन पूजन संपन्न

वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार, जमदग्नि नन्दन भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव अवसर पर संगठन के प्रांतीय कार्यालय प्रोफेसर कालोनी में पूजन, हवन व आरती कर भगवान से सभी के कल्याण की कामना की गयी.
आज के पूजन – हवन के मुख्य यजमान अध्यक्ष अरविन्द ओझा व बिन्दु ओझा थे. इस अवसर संगठन के उपस्थित सभी मुख्य पदाधिकारियों की सामूहिक सहभागिता के साथ भगवान् श्री परशुराम जी का प्रकटोत्सव पूजन, हवन व आरती कर धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया,

जिसमें प्रमुख रूप से संयोजक नितिन कुमार झा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, महासचिव सुमन मिश्रा, बबिता मिश्रा, अर्चना तिवारी, प्रीती मिश्रा, साधना उपाध्याय, माही शर्मा, राघवेन्द्र पाठक, सतीश शर्मा, राम तिवारी, उमेश शर्मा, रिषभ पाण्डेय, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे । भगवान श्री परशुराम जी के पदचिन्हों पर चल कर हम अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु आवश्यकतानुसार शास्त्र और शस्त्र उठा सके ऐसी शुभकामनाओं व्यक्त की गयी.
संगठन का मुख्य व वृहद आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में भगवान श्री परशुराम जी की 1100 दीपों से महाआरती 8 मई रविवार को अंबादेवी मंदिर, सत्तीबाजार, रायपुर में होगा।