जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मेले में आए परिवार को नौकरी का झांसा देकर क़रीब 1.58 लाख रूपये ठग लिए। जिसके एक साल बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। मामला पागढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपियों ने साल 2020 में गिरौदपुरी मेले घुमने आए मुंगेली जिले के मनहरण बघेल और उसके परिवार को SECL में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए ठग लिया। इसके साथ ही आरोपी राजेन्द्र खांडेकर ने SECL के बड़े अधिकारियों तक पहचान बताया, वहीं दूसरा आरोपी का नाम नरेंद्र कुमार जांगड़े है।
पीड़ित ने कहा कि वह आसानी से वहां नौकरी लगवा सकता है। इस पर मनहरण उसके झांसे में आ गया और अपने साथ ही घर के दो अन्य सदस्यों की भी नौकरी लगवाने की बात कही। राजेंद्र ने उससे हर एक की नौकरी के लिए 60-60 हजार रुपयों की मांग की। इस पर मनहरण ने उसे ATM से 1.58 लाख रुपए निकालकर दे दिए, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी।