दुर्ग। जिले में NEET की तैयारी कर रही 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतका ने रात में सभी के साथ हँसी-खुशी खाना खाकर बहनों के साथ लूडो खेल रही थी। इसके बाद बहाने से कमरे में गई और फांसी लगा ली।
बता दें कि मृतका भारती निषाद भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली थी। वह पिछले तीन साल से नीट की तैयारी कर रही थी। लेकिन, इस बीच ऐसा हुआ क्या कि उन्होंने बीते मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस को स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
वहीं खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में मातम पसरा होने से पूछताछ नहीं हो पाई। इसलिए अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि भारती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।