बोर्ड परीक्षा में टॉप करो और हेलीकॉप्टर राइड करो, जानें क्या है सीएम भूपेश का प्लान

बलरामपुर। बीते समय से छात्रों का हौसला बढ़ाने और उन्हें अच्छे नम्बरो से पास होने के लिए सरकार प्रोत्साहित करती आ रही है। कभी उन्हें साइकिल, कभी लैपटॉप, कभी मोबाइल तो कभी धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। वहीँ अब बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर छात्रों को शासन द्वारा हेलीकॉप्टर राइड करने का मौका मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ये निर्णय लिया जिसमे प्रदेश के हर जिले से 10वीं 12 वीं के टॉपर बच्चों को राज्य शासन द्वारा हेलीकॉप्टर राइड का मौका मिलेगा।

इसी के साथ राजपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने गौमूत्र की खरीदी की भी घोषणा की। महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ाने मुख्यमंत्रीने कहा कि सरकार अब गौ मूत्र भी खरीदेगी। सरकार के अनुसार गोमूत्र को परिष्कृत कर दवाईयां और अन्य उत्पाद बनाए जायेंगेसाथ ही उन्होंने राजपुर विकासखंड के गोपालपुर गौठान के संग सहेली स्व सहायता समूह की दीदियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की। उन्होंने गौठान में चल रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली और महिलाओं के कार्यो पर खुशी जताई।

मुख्यमंत्री ने राजपुर गौठान में काम कर रही संग सहेली स्व सहायता समूह की महिलाओं की मांग पर गौठान में मुर्रा निर्माण, चिवड़ा निर्माण यूनिट लगाने की स्वीकृति दी। साथ ही समूह संगठन के लिए क्लस्टर भवन निर्माण की भी मंजूरी दी। समूह की दीदियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।