जशपुर। जिले के कुनकुरी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई तो वहीं दो मासूमों का रांची के एक निजी अस्पताल में ईलाज जारी है। इस बीच वहीं से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां पर मृतकों की शव यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने सैंकड़ो लोगों पर हमला कर दिया।
बता दें कि उक्त सड़क हादसे का शिकार हुए कपड़ा व्यवसायी सौरभ बंसल और उनकी पत्नी निशु बंसल का शव श्मशान घाट ले जा रहे थे। इस बीच पिंडदान के लिए शव को पीपल पेड़ नीचे रखे हुए थे। पिंडदान की प्रक्रिया शुरू ही हूई थी कि मधुमक्खियों ने शामिल हुए लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और शवयात्रा में शामिल होने आए लोग भाग खड़े हुए। मिली जानकारी के अनुसार कई लोग मधुमखियों की चपेट में आ गये है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।