सूरजपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज नवपारकला के जन-चौपाल में कई घोषणाएं की। सीएम ने उमेश्वरपुर को उप तहसील बनाने की घोषणा की साथ ही प्रेमनगर के उमेश्वरपुर में लो वोल्टेज समस्या दूर करने के लिए बिजली सब स्टेशन की स्वीकृति भी दी।
प्रेमनगर उ.मा. स्कूल के लिए नवीन भवन की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने नवापारा गेजी मार्ग में गेज नदी पर नए पुल के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने चौरीपहाड़ में देवपूजा की सुविधा का विस्तार और पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में सौरऊर्जा पेयजल सुविधा स्थापित करने की घोषणा की।