Breaking : प्रधानमंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, कुछ देर पहले शेयर किया था ये पोस्ट

इंटरनेशनल डेस्क। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकल मीडिया के ख़बरों के मुताबिक़ इस बात की जानकारी मिली है। हालाँकि अभी इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।

Sri Lanka Crisis: गहरे आर्थिक संकट के बीच आज इस्तीफा देंगे पीएम महिंदा  राजपक्षे! बोले- जनता के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार | TV9  Bharatvarsh
अभी कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद सोमवार को श्रीलंका की राजधानी में पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।

कुछ देर पहले ही पीएम ने सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि – जबकि #lka में भावनाएं उच्च स्तर पर चल रही हैं, मैं अपनी आम जनता से संयम बरतने और याद रखने का आग्रह करता हूं कि हिंसा केवल हिंसा को जन्म देती है। जिस आर्थिक संकट में हम हैं, उसे एक ऐसे आर्थिक समाधान की आवश्यकता है जिसे हल करने के लिए यह प्रशासन प्रतिबद्ध है।