Crime News: राजधानी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बाइक सवार लूटेरों ने दिए वारदात को अंजाम….

Crime

रायपुर। राजधानी में लूट की घटना लगातार हो रही है। आज भी एक प्रापर्टी डीलर के कैशियर के साथ लूट का मामला सामने आया है। कैशियर से 10 लाख रुपए की लूट हुई है। शिकायत के बाद मौके पर पुलिस और सायबर सेल की टीम पहुंची है और जांच में जुट गई है।

घटना गंज थाना क्षेत्र के देवेन्द्र नगर चुना भट्टी इलाके की है। दोपहर 12 बजे के करीब कैशियर आकाश यादव 10 लाख रुपए लेकर देवेंद्र नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के लिए निकला था।

इस दौरान देवेन्द्र नगर चुना भट्टी ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उसके पास रखे बैग को छीनकर ले गए। फिलहाल पुलिस और सायबर सेल की टीम कैशियर से पूछताछ कर रही है।