मंत्री के बेटे पर युवती ने लगाए जबरन पोर्न मूवी दिखाने का आरोप, शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों में बनाया संबंध और आपत्तिजनक वीडियो, पीड़िता

नेशनल डेस्क। देश में आए दिन दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग जैसे जघन्य अपराधों की घटना दिनोंदिन बढ़ते जा रही है। इस बीच राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी का मामला सामने आया है। वहीं सोशल मीडिया में भी ख़ूब चर्चा पर है।

 

बता दें कि मंत्री के बेटे ने पिछले साल जयपुर और दिल्ली में 23 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। इस संबंध में पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। कांग्रेस नेता के बेटे के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, जयपुर की महिला के साथ 8 जनवरी, 2021 और 17 अप्रैल, 2022 के बीच कई मौकों पर रेप किया गया था। इसके साथ ही उन्हें उत्तरी दिल्ली में बलात्कार, नशीले पदार्थों से चोट पहुंचाने, गर्भपात करने, शादी के लिए मजबूर करने के लिए एक महिला का अपहरण करने, अप्राकृतिक अपराध, आपराधिक धमकी और छेड़छाड़ के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

पुलिस के मुताबिक, उत्तरी जिले के एक थाने में आठ मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 328, 312, 366, 377 और 506 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। दिल्ली के सदर थाने में मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज जीरो एफआईआर राजस्थान पुलिस को अभी नहीं मिली है। इसके मिलने के बाद ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी। पीड़िता को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया जाएगा, साथ ही रोहित जोशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

 

पीड़िता ने लगाए आरोप :

महिला ने आरोप लगाया कि वह पिछले साल फेसबुक के जरिए मंत्री के बेटे से मिली थी। दोनों जयपुर में मिले थे। 8 जनवरी, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में उसे आमंत्रित किया गया। प्राथमिकी के अनुसार महिला ने कहा, “मेरे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया। अगले दिन जब मैं उठी तो उसने मुझे अपनी तस्वीरें और वीडियो दिखाए, जिसमें मैं नग्न अवस्था में थी। मैं चिंतित हो गई और रोने लगी।”

 

महिला ने प्राथमिकी में कहा, “उसने मुझे एक होटल में रुकवाया, जहां उसने हमारे नाम पति-पत्नी के रूप में दर्ज करवाए। फिर उसने मुझसे शादी करने का वादा किया, लेकिन फिर वह नशे में धुत हो गया और मेरे साथ गाली-गलौज करता था। मेरे साथ अश्लील वीडियो बनाता था। वह उन्हें अपलोड करने और वायरल करने की धमकी देता था।”