Breaking : मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS Pooja Singhal को ED ने किया गिरफ्तार, घर से मिले थे 19 करोड़ रुपए नकदी

नेशनल डेस्क। मनी लाड्रिंग केस में घिरी पूजा सिंघल को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनसे लगातार पूछताछ कर रहे थे। जिसके 17 घंटे बाद गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे थे। इस दौरान सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।

इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे। जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गयी। इस तरह से ईडी ने अब तक इस मामल में 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी की थी।

कौन हैं पूजा सिंघल?
पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं।