अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार पिकअप, 3 की मौत समेत दर्जनभर से ज्यादा घायल

राजनांदगांव। जिले में बीते मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहा हैं। जिनमें 4 की हालत की गंभीर है। सभी का ईलाज गंडई अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पंचदेवरी निवासी जितेंद्र टंडन के यहां शादी कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए अहिरवारा निवासी राज टंडन (24), सरजू टंडन (25) और भुवन लाल (65) सहित अन्य लोग एक पिकअप में सवार होकर गंडई पंडरिया आ रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे वे अभी धोधा गांव के चौक के पास पहुंचे थे कि सड़क पर अचानक से मवेशी आ गए।

बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में राज टंडन (24) और सरजू टंडन (25) की मौत हो गई। और अन्य घायलों का उपचार जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।