Crime News : मेकाहारा का डॉक्टर निकला डीजल चोर, पेट्रोल पंप पर भुगतान किए बिना हो जाता था फ़रार…

दुर्ग। जिले में पिछले कुछ दिन से एक अजीबोगरीब चोर की शिकायत पुलिस को लगातर मिल रही थी, जिसे फ़िलहाल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने कार में डीजल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचता था और फुल टैंक भरने का डिमांड करता। इसके बाद बिना भुगतान किए फ़रार हो जाता था।

 

वहीं पेट्रोल पंप डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने SP डॉ.अभिषेक पल्लव से शिकायत की थी, जिसके बाद CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ लियागया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उतई का रहने वाला है और उसका नाम सानिध्य वैद्य (23) है। जिसे पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। साथ में पुलिस ने कहा कि आरोपी रायपुर के मेकाहारा में डेंटिस्ट है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी 4 पेंट्रोल पंप से डीजल चोरी कर भागा था। डीजल चोरी करने के बाद उन्हें कंटेनर में भरकर बेचा करता थ। इससे पहले भी कई बार अपनी गर्लफ्रेंड को आइसक्रीम खिलाने के लिए पार्लर में ले गया। फिर वहां भी बिना भुगतान किए भाग निकलता था।