शादी के दो माह बाद नवविवाहित ने लगाई फांसी, पति को कहा- “पैसे नहीं थे तो शादी क्यों की?” जानें पूरा मामला…

नेशनल डेस्क। राजस्थान के बांसवाडा में पति से आपसी विवाद के चलते नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने भाई के घर नोतरा कार्यक्रम में पहुंची थी, जहाँ भाई की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ पैसे देकर मदद करना चाह रही थी। लेकिन, पति वेतन नहीं मिलने की बात कही तो नाराज पत्नी गलियां देकर फांसी लगा ली।

 

ये है मामला :
वहीं इस मामले में थानाधिकारी SI धनपत सिंह ने बताया कि दुकवाड़ा निवासी चंदा (19) पुत्री कृष्णलाल का विवाह दो माह पहले काचरियापाड़ा (दौलतसिंह का गढ़ा) निवासी शांतिलाल कटारा से हुई थी। 11 मई को चंदा के चचेरे भाई कालूराम के घर वैवाहिक कार्यक्रम था तो चंदा कुछ दिन पहले चली गई और पति कल कार्यक्रम में पहुंचा। व इस बीच शांतिलाल और चंदा के बीच लिफाफे में ज्यादा पैसे रखने की बात हुई, लेकिन शांतिलाल ने पैसा नहीं होने और मिल की तनख्वाह नहीं मिलने की बात कही।

शांतिलाल के जाने के बाद चंदा ने उसे फोन लगाकर जंगल में मिलने बुलाया। वहां चंदा ने पति को गरीब, फकीर जैसे कहकर गालियां दी। कहने लगी कि पैसे नहीं थे तो शादी क्यों की? गुस्से में चंदा ने उसकी पायजेब और मोबाइल भी उठाकर शांतिलाल के ऊपर हवा में उछाली। इस बीच शांतिलाल पायजेब ढूंढने लगा। तभी चंदा आगे जंगल में बढ़ गई और आम के पेड़ पर जाकर फंदे से झूल गई।

पिता बोला: शव जमीन पर पड़ा था
इधर, थाने में दी रिपोर्ट में मृतका के पिता कृष्णलाल ने बताया कि आरोपी शांतिलाल ने उसके पुत्र अशोक को मोबाइल पर उसकी बेटी के फंदे से झूलने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था। बेटे ने शोर मचाकर सबको बुलाया। मामले की जांच HC हरीशचंद्रसिंह कर रहे हैं। शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया है।