खेल डेस्क। आईपीएल 2022 में कई युवा कप्तानों ने अपने टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान रचा है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा कुछ समय बाद कप्तानी छोड़ देंगे ऐसे में BCCI के लिए एक बड़ी चुनौती है कि अगला कप्तान कौन होगा? आइये इस आर्टिकल में जानते हैं कि आने वाले समय में ये युवा खिलाड़ी कप्तानी कर सकते हैं, जिन्होंने मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
केएल राहुल :
भारतीय टीम के विस्फोट बल्लेबाज केएल राहुल ने मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से भी ख़ूब रन निकले हैं। उनकी टीम ने 12 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।
हार्दिक पंड्या :
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के सबसे बेस्ट कप्तानों में से एक बनकर सामने आए हैं। हार्दिक ने गुजरात की कप्तानी बेहद शानदार अंदाज में की है और ये टीम अब खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार भी मानी जा रही है। 12 मैचों में हार्दिक ने अबतक कप्तानी की है और उन्होंने 9 में अपनी टीम को जीत दिलाई है। हार्दिक की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और अब उनकी नजरें खिताब जीतने पर हैं।