कसडोल निवासी भावना साहू को 10वीं बोर्ड मेरिट सूची में जगह बनाने पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने दी बधाई, घर पहुंचकर किया सम्मान

आलोक मिश्रा 

कसडोल निवासी भावना साहू को 10वीं बोर्ड मेरिट सूची में जगह बनाने पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने दी बधाई, घर पहुंचकर किया सम्मान
दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक की भावना साहू को आठवां स्थान हासिल होने पर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने उनके निवास पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं दी। सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की छात्रा भावना साहू ने दसवीं बोर्ड में 97.17% प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ़ में आठवें स्थान पर रही। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इसे जिले का गौरव बताते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही विधायक जी ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ कामयाबी हासिल करने वाले बलौदा बाजार जिले के सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं दी।भावना साहू के इस उपलब्धि पर उनके माता -पिता वर्षा साहू- रामेश्वर साहू एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ,विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, कमलेश कुमार साहू, पार्षद रामखिलावन डहरिया ,विकास यादव, सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव,सहोद्रा बाई, कमला दीदी, सुमित्रा साहू, राजेश निषाद, धीरबाई यादव,प्रशांत जायसवाल एवं शिक्षकगण सहित नगरवासियों ने भी खुशी जताते हुए बधाई दिए।