रायपुर आलोक मिश्रा
स्व. अजय त्रिपाठी की प्रतिमा अनावरण हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक
रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में बुधवार 25 मई, 2022 को शाम 5 बजे से आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संस्था के भावी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें एम.आर. कालोनी गार्डन में स्व. अजय त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापना के संबंध में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया । प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री श्री जे. एम. नेलशन जी (भिलाई) द्वारा किया गया है ।
प्रतिमा निर्माण में श्री महेन्द्र छाबड़ा जी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग का विशेष सहयोग रहा है ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि शहर युवक कांग्रेस एवं दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष, ब्राह्मण समाजसेवी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार स्व. श्री अजय त्रिपाठी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम 14 जून, 2022 को एम. आर. कालोनी गार्डन, टैगोर नगर, रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्रीयों के आतिथ्य में किया जायेगा एवं इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के विप्र प्रतिभाओं /समाजसेवियों का सम्मान भी किया जायेगा ।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से नमिता शर्मा, अरविन्द ओझा, नितिन कुमार झा, सुरेश मिश्रा, गुणानिधि मिश्रा, रज्जन अग्निहोत्री, सुनील ओझा, अविनय दुबे, राजेन्द्र निगम, ओमप्रकाश मिश्रा, राघवेन्द्र पाठक, रामब्रत तिवारी, संजय अवस्थी आदि उपस्थित रहे ।