मेडिकल कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 8 छात्राएं घायल… 12 छात्राएं थीं सवार

जगदलपुर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेडिकल कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 8 नर्सिंग छात्राएं घायल हो गईं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी समाप्त कर 12 छात्राएं आदेश्वर अकैडमी जा रहे थे। इस बीच करीब 7 बजे सेमरा के पास अन्य वाहन को जगह देने के चक्कर में चालक बस को खेत में उतार दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को डायल 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है।