नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है। वहीं पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को भी पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे। जिस तरह से रोजाना कोरोना मरीज सामने आ रहें हैं उससे लगता हैं कि एक बार फिर कोरोना हाहाकार मचा सकता है।
बता दें कि भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमितों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार को 94 दिन बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंची थी। आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोविड केस फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 3641 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब सक्रिय केस 32,498 हो गए हैं। अपडेट आंकड़ों के मुताबिक आठ और लोगों की महामारी से मौत हुई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।
जून माह से दिखने लगा असर
कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक जून से सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए। जबकि, चालू सप्ताह के शुरुआती दिनों से 5000 से ज्यादा मामले सामने आने लगे।