बलौदा बाजार। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पलारी के शराब दुकान के चखना सेंटर में ब्लास्ट होने के चलते भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग देखते-देखते 2-3 किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं मौके पर दमकलकर्मी, पुलिस के आला अधिकारी समेत आबकारी टीम मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चखना सेंटर में रखे गैस टंकी में ब्लास्ट होने के चलते यह हादसा हुआ है। जिसके बाद आसपास के 2-3km तक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुईं है।