खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए T20I शृंखला के पहले मैच में हैरत अंगेज कारनामा देखने को मिला है। युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस दौरान मैदान में जमकर कहर मचाया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते एक गेंद से अफ्रीकी खिलाड़ी रासी वैन डर का बल्ला दो टुकड़ों में तोड़ दिया।
इस घटना के बाद अपने बल्ले का ऐसा हाल देखकर रासी वैन डर डुसेन देखते ही रह गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए।
140 Kmph की गति से गेंदबाजी :
इसके बाद रासी वैन डर डुसेन को अपना टूटा हुआ बल्ला बदलना पड़ा। आवेश खान 140 Kmph से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं। हालांकि इस मैच में आवेश खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन लुटाए। आवेश खान को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला।