रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों से राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस को घेरते हुए तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि- “जांच एंजेसियां अपना काम कर रही हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है, उसका जवाब देना चाहिए। इस तरह से प्रदर्शन कर के क्या वे दबाव डालना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि “जब राहुल और सोनिया गांधी ने कुछ गड़बड़ी नहीं की है तो फिर डरने की कोई जरूरत नहीं है। ED ने बुलाया है, तो जाएं और जो सच है बताएं। उसमें हंगामा करने की क्या जरूरत है?”
रमन सिंह ने लगाया आरोप:
रमन सिंह कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “ये पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं पर बाधा डाल रही है। अपने हिस्से की राशि नहीं दी है। जिस कारण से 8 लाख गरीबों का आवास नहीं बन सका। उन्होंने राज्य सरकार ने हिसाब नहीं दिया, जिससे केंद्र सरकार ने 182 करोड़ की राशि केंद्र ने रोक दी है, ऐसे में हमारे बच्चों को अब मिड डे माल नहीं मिल पाएगा।“
खाद्य संकट पर कही ये बात:-
पूर्व सीएम ने MSP और खाद संकट को लेकर कहा कि “केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने खरीब सीजन की 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों को ठगने का कार्य किया है।“