रायगढ़
रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, ब्यूटी पार्लर के आड़ में चल रहे थे सेक्स रैकेट जिसमें तीन युवक और तीन महिला पकड़ाए। कोतवाली थाने में आगे के विवेचना जारी है।- लगातार कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिरों से सूचना मिल रही थी कि रायगढ़ के शहीद चोक स्थित एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिश्म फरोशी का धंधा चल रहा है।
फिर क्या था जैसे ही ये सूचना नगर कोतवाल को मिली उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक ओर अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में तत्काल जाल बिछाकर सादे वर्दी में अपने कुछ जवान ग्राहक बनाकर उस ब्यूटी पार्लर में भेजे। जवानों के इशारे के बाद नगर कोतवाल तत्काल अपने दल बल के साथ मोके पर पहुँच कर छापा मारे तो वंहा 3 पुरूष ओर 3 महिलाएं मिली और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिले। तत्काल नगर कोतवाल में सभी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया। जंहा आगे की विवेचना जारी है। नगर कोतवाल ने बताया कि ओर भी कई जगह उनके रेडार पर है। जल्द ही पक्की सूचना के बाद उनपर भी कार्यवाही की जाएगी। और इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
