बलौदाबाजार आलोक मिश्रा
शिवसैनिको ने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब गाँजा जुवा सट्टा पर कार्यवाही करने सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपा
शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निर्देश पर जिला महासचिव मुकेश साहु के नेतृत्व में बलौदा बाजार सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से शराब गांजा नशीली दवाई एवं सट्टे के कारोबार पर कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग करते थाना प्रभारी यदुमनी सिदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम अवैध शराब गांजा एवं कई मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई सिरप आदि का धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है,जिसका शिकार युवा वर्ग एवं ग्रामीणजन हो रहें हैं, इससे महिलाओं में भारी आक्रोश है बलौदाबाजार शहर के कई जगहों पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि के संरक्षण में सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे हैं, जिससे कई लोग अपने घर के गहने, संपत्ति को बेच दे रहें हैं,जो कि गैर कानूनी है। हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि गोरख धंधा चलाने वालो पर छापामार कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। अन्यथा शिवसेना द्वारा थाना सिटी कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला महासचिव मुकेश साहु , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव , धिरज यादव , नगर अध्यक्ष मनीष पटेल , महिला सेना नगर अध्यक्ष गीता यादव , उपाध्यक्ष राजेश्वरी ध्रुव , जितेन्द्र यादव , प्रितम वर्मा , एवं शिवसैनिक उपस्थित थे