राजीव भवन शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में में प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग मासिक बैठक सम्पन्न हुई

रायपुर आलोक मिश्रा

आज गुरुवार को राजीव भवन शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में में प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष  देवा देवांगन के द्वारा अयोजित किया गया । जिसमे  गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विभाग, महामंत्री संगठन  अमरजीत सिंह चावला, एवम सामस्त प्रकोष्ठ एवं विभाग प्रभारी प्रदेश महामंत्री सु श्री सुमित्रा धृतलहरे प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहे। समस्त जनों ने कांग्रेस पार्टी को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने एवं आम जनता को कांग्रेस विधि विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में निशुल्क कानूनी सलाह एवम् सहयता प्रदान करने के लिऐ सलाह दिया गया । विधि विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया की अगले माह दिनांक 17.09.2022 को प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित किया जाना है जिसमें प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमन्त्री के मुख्य आतिथ्य में रायपुर किया जाना है। तथा सभी प्रदेश एवम जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है । जिसके लिए गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विभाग ने पुर्ण विश्वास दिलाया कि उक्त बैठक में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आवश्यक रूप से उपस्थिति देगें। साथ ही साथ अन्य प्रमुख बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विधि विभाग के प्रदेश पदाधिकारी , रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर व जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । प्रमूख रूप से  हामिद भाई, नईम भाई, मिर्जा , समीर शर्मा , सोनल गुप्ता , झा जी,  प्रवीण झा, सादिक अली,अरमान खान, विजय राठौड़,श्रीमती कहाकशा दानी, शरद पांडेय, अर्चना पांडेय, नीतू पांडेय, महेन्द्र देवांगन, अंकित मिश्रा, मनोज सोनकर, रवि जोशी, जसराज बल, एवम् अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष _ नंदकुमार पटेल अधिवक्ता रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ।