बलौदाबाजार आलोक मिश्रा
बलौदाबाजार के लवन पुलिस चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाले खुलेआम बीच सड़क पर हुए खौफनाक मर्डर का खुलासा हो गया है.। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम जिसमे नवनियुक्त एडिशनल एस पी सचिन्द्र चौबे ,एसडीओ पी सुभाष दास , कसडोल थाना प्रभारी आशीष राजपूत सहित क्राइम विभाग बलौदाबाजार की सयुक्त टीम ने इस खूनी खेल में शामिल 8 आरोपियो का पर्दाफाश किया है।जो उज्जैन के दुर्लभ कश्यप को यू ट्यूब देखकर फॉलो करते थे ।
लड़की से छेड़छाड़ से शुरू हुई कहानी एक कत्ल पर जाकर रुकी थी, वहां से अब वो कहानी हथकड़ी बनकर जेल के पीछे पहुंच गई है.।
गांव में अपने गैंग का दबदबा बनाने नशे के शौकीन इन युवकों ने खौफनाक तरीके से धारदार खंजर से मृतक शख्स के सीने पर वार किया था,। जिसे घटना के बाद एक्सीडेंट का रुप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन सीने पर खंजर से गहरे जख्म के निशानों ने कातिलों को जेल के दरवाजे तक पहुंचाया. । दीपक झा एसपी की पुलिस की सयुक्त टीम ने सभी 8 कातिलों का पर्दाफाश किया है.। इस घटना की पल पल की मॉनिटरिंग खुद एस पी दीपक झा लगातार करते हुए अधिकारीयो को निर्देशित कर रहे थे।
जिसमे पुलिस की संयुक्त टीम ने शातिराना तरीके से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.। आरोपियों ने एक राय होकर मृतक से मारपीट की थी. इसके बाद गुप्ती से सीने में वार कर मौत के घाट उतार दिए थे.।
आरोपियों ने लवन सर्किट हाउस के पास वारदात को अंजाम दिया था.जो पुलिस चौकी से महज पाँच सौ मीटर दूर है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए विवाद और क्षेत्र में गैंग का दबदबा , को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.। आरोपियों ने घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपियों की प्लानिंग फेल हो गई.
पुलिस के मुताबिक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हत्या की घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से आरोपियों की चालाकी पकड़ में आई. घटना में प्रयुक्त हथियार और 3 नग मोटर साइकिल जब्त किया गया है।
जिन 8 आरोपियों ने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है. अब सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.।
वही लवन क्षेत्र के ग्रामीणों ने एस पी दीपक झा से लवन क्षेत्र में अपराधियों के बेलगाम और बुलन्द हौसले पर लगाम लगाने की मांग की है।इस समय लवन क्षेत्र में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है ।