बलौदा बाजार वन मण्डल के देवपुर वन परिक्षेत्र में करंट में चिपकने से एक और हाथी की मौत।

बया पिथौरा – विकास अग्रवाल 
बया। बलौदा बाजार वन मण्डल के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने करीब 50 मीटर दूर गिद्धपुरी मार्ग पर करंट में चिपकने से एक और हाथी की मौत हो गयी। वन विभाग ने भारी मात्रा में बिजली तार व बास खुटी जप्त किया है, आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।ग्रामीण सुत्रो के अनुसार हाथी की मौत विगत दो तीन दिन पूर्व हो चुकी थी।ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही इसी परिक्षेत्र के ग्राम चेचरापाली के समीप एक युवक की करंट में चिपकने से मौत हो गई थी।जिसकी जांच बया पुलिस कर रही है।
      मिली जानकारी के अनुसार देवपुर मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पकरीद कक्ष क्रमाक 299 विश्राम गृह के सामने 50 मीटर की दूरी पर एक हाथी मृत देखा गया। मृत हाथी की उम्र 15 से 18 साल बताई गई है
 ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में शिकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे शिकार हेतु जंगल कम ही जाते है और अपने ग्राम के आसपास ही करंट युक्त फंदा लगाकर जगली सुअर एवम चीतल का शिकार आसानी से कर लेते है।
परन्तु इस बार जिस जगह हाथी मारा गया है उससे करंट यक्त फंदे से चिपकने के कारण ही हाथी की मौत होने की पुष्टि वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने की है।बहरहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक हाथी की मौत की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारियों ने की है मौका मुआयना करने पर भी मृत हाथी के पास बिजली करंट के खुले बिजली तार, बास खुटी भारी मात्रा में मिले हैं देवपुर परी क्षेत्र में हाथी की करंट से मौत की यह दूसरी घटना है विगत साल पहले भी एक हाथी की मौत करंट से होना पाया गया था। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके थे जहां पर मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है पोस्टमार्टम पश्चात वहीं पर हाथी को दफन किया जाएगा, ।
घटनास्थल पर सुनील मिश्रा एडिशनल पीसीसीएफ, सीसीएफ जनक राम नायक, श्रीमती प्रनीता पाल सीसीएफ वन्य प्राणी, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठरी पवन सिन्हा मौके पर मौजूद थे वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने आलोक न्यूज़ से चर्चा में बताया कि मृत हाथी की मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी थी आज अधिक बदबू आने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी जिस पर कार्रवाई की गई बिजली करंट से ही मौत होने की पुष्टि की है घटनास्थल पर भारी मात्रा में खुले बिजली तार व बास की खूंटी पाई गई है। उन्होंने शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने का दावा भी किया है। ज्ञात हो कि देव पुर परी क्षेत्र के ग्राम चेचरा पाली के जंगलों में ही 2 दिन पहले ही एक ग्रामीण की लाश पाई गई थी जिसे बिजली करंट से ही मौत होना पाया गया था।।।