आलोक मिश्रा स्टेटहेड
रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए सबसे सीनियर आईपीएस डीएम अवस्थी को ईओडब्ल्यू एसीबी का डायरेक्टर बना दिया है, वहीं अजय यादव को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्हें रायपुर रेंज के अंतर्गत सिर्फ रायपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। शेष रायपुर जिले आईपीएस आरिफ शेख संभालेंगे
7 IPS अधिकारियों का तबादला
अजय कुमार यादव होंगे नये आईजी इंटेलिजेंस
अजय कुमार यादव को रायपुर रेंज आईजी की भी मिली जिम्मेदारीगय आनंद छाबड़ा दुर्ग रेंज आईजी की जिम्मेदारी
बीएन मीणा को बिलासपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी
डीएम अवस्थी DG ACB, EOW बनाया गया
रतन लाल डांगी को डायरेक्टर पुलिस अकादमी, चन्द्रखुरी बनाया गया