कसडोल जनपद चुनाव के दौरान बुधवार को हुई चाकूबाजी के बाद हुई मीटिंग के दौरान एसडीओपी सुभाष दास ने कड़े तेवर में कहा है वो अभी 5 दिन कसडोल में रहेंगे और इस दौरान बारीकियों से अपराधियों के गिरेबान तक पहुचेंगे।

आलोक मिश्रा स्टेटहेड

कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न होने के बाद देर शाम नगर के नगर पंचायत के समीप एक दूसरे पक्षो में हुये विवाद ने थाने के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जनपद सदस्य योगेश बंजारे के पेट मे चाकू घोप दिया। आनन फानन में श्री बंजारे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्री बंजारे को बलौदाबाजार रिफर कर दिया गया। हालांकि कसडोल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला कायम करते हुऐ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि अब इस कार्रवाई से कसडोल पुलिस की सराहना हो रही है।

*क्षेत्र की शांति के लिए एसडीओपी ने ली बैठक*

क्षेत्र में जनपद चुनाव के दौरान बुधवार को हुई घटना के बाद देर शाम चाकू बाजी की घटना के बाद एसडीओपी सुभाष दास के नेतृत्व में पुलिस ने देर शाम नगर के गड़मान्य लोगों की बैठक कसडोल थाना में लिया गया। पुलिस ने नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी लोगों का पक्ष जाना जिसमें लोगो ने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का जोर सोर से विरोध जताया साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। इसके बाद सभी लोगों ने घटना की निंदा की। साथ ही घटने की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी ने संकल्प लिया। साथ ही मीटिंग के दौरान एसडीओपी सुभाष दास ने कड़े तेवर में कहा है वो अभी 5 दिन कसडोल में रहेंगे और इस दौरान बारीकियों से अपराधियों के गिरेबान तक पहुचेंगे। श्री दास ने इस दौरान चेताया कि किसी भी मामलों में राजनीतिक दबाव बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*यह रहें मौजूद*

शांति व्यवस्था में मुख्यरूप से एसडीओपी सुभाष दास, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ठाकुर, लवन प्रभारी उमेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साहेब लाल साहू, दिनेश मिश्रा, ऋत्विक मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, सिद्धान्त मिश्रा, देवेंद्र साहू, भानुप्रताप साहू, सुनील तिवारी, शिव साहू, दषरथ जायसवाल, भावेश यादव, अजय शर्मा, विमल वैष्णव, सुनील तिवारी, तेजस्वी साहू, संतोष साहू, सुनील साहू, लक्ष्मण मिश्रा, पुणेश्वर मिश्रा, बल्लू, कार्तिक साहू, हेमंत बघेल, लोकेश साहू, जय साहू, रामकुमार कैवर्त, पुरुषोत्तम कैवर्त, युवराज यादव, गणेश साहू, मोतीलाल बंजारे, अनिल श्रीवास, सुनील पैकरा, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।