राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण

रायपुर आलोक मिश्रा

राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण

आईसीएआर राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक स्ट्रेस प्रबंधन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाना इस विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर अमरकंटक विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि डॉक्टर पी दास भूतपूर्व महानिदेशक डॉक्टर डॉ गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

इस दौरान लगभग डेढ़ सौ किसान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे इस कार्यशाला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा आउटरीच कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जावेगी एवं किसानों को कृषि के नए आयाम से संबंधित विषयों जैसे कि अंतरराष्ट्रीय श्री अन्य वर्ष 2023 के अंतर्गत मोटा अनाज आधारित मूल्य श्रृंखला विकास स्मार्ट खेती संरक्षित खेती मॉडल जलवायु एवं कृषि विपणन एवं निर्यात किसानों के नवाचार संभावनाएं एवं समस्याएं स्टार्ट अप लीकेज आदि की जानकारी दी जावेगी । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग मत्स्य विभाग एवं पशु चिकित्सा विभागों के द्वारा राज्य स्तर पर किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी एवं उनमें होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत परिचर्चा की जाएगी । इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि उत्पादक संगठन एवं कृषि से जुड़ी हुई औद्योगिक इकाइयों की किसानों के बीच परिचर्चा भी रखी जाएगी इस आयोजन के द्वारा विभिन्न निजी संगठनों द्वारा एवं कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा स्टाल लगाए जा रहे हैं । जिनमें किसानों को कृषि से संबंधित सारी जानकारी एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएगी इस अवसर पर ड्रोन के द्वारा पोषक तत्व एवं पौधा संरक्षण स्प्रे का प्रदर्शन भी किया जाएगा।