सरिता ध्रुव
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोगी दीप में मावली महासभा सर्व आदिवासी समाज टोनाटार चक के द्वारा आदिवासी समाज की 28 जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशेष अतिथि श्री सतीश अग्रवाल ( सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन), जी ने सभी नवविवाहित जोड़ी वर-वधू को ने दंपति जीवन में प्रवेश के लिए आशीर्वाद दिया गया ।, एवं समाज के आयोजन समिति सामाजिक बंधुओं को भी इस विशाल आयोजन एवं उपस्थित सामाजिक परिजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
साथ ही अपने उध्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित, बंशीलाल नेताम (अध्यक्ष मावली महासभा), श्री एम.आर. ध्रुव, (स. नि.लोक अभियोजन छः ग.), गणेश सिंह ध्रुव सदस्य (अ.ज. जा. आयोग), राकेश वर्मा (अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार), सुनील माहेश्वरी ( छाया विधायक भाटापारा), सुशील शर्मा ( अध्यक्ष कृषि उपज मंडी भाटापारा)
सरिता सत्यनारायण ठाकुर (उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार), अमर मंडावी (ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस भाटापारा), गौरीशंकर जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत गुर्रा), आबिद खान, क्रांति प्रकाश सिंह, मनीष पंजवानी ( नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन), संतोष अग्रवाल, (ब्लॉक कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष भाटापारा), राजकुमार पात्रे, मुरित छेदईहा , राम सिंह चक्र अध्यक्ष, हदय ध्रुव गुर्रा पूर्व सरपंच, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।