आलोक मिश्रा स्टेटहेड
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, आरिफ एच.शेख रेंज रायपुर द्वारा किया गया पुलिस सहायता केंद्र हथबंद नवीन भवन का उद्घाटन
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस थाना, चौकियों एवं पुलिस सहायता केंद्रों का किया जा रहा है लगातार उन्नयन
बेहतर सुविधाओं एवं तकनीक से विवेचना एवं जांच संबंधी कार्यों मे मिलेगी मदद
आज 31 मार्च 23 को आरिफ एच.शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हथबंद नवीन भवन का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त थाना, चौकी एवं रक्षित केंद्र में पुलिस स्टाफ की आवश्यकताओं को देखते हुए नए भवनों एवं सुविधाओं मे लगातार इजाफा किया जा रहा है।
पुलिस सहायता केंद्र हथबंद का निरीक्षण के दौरान यहां स्टाफ के बैठने, आम जनों से मिलने एवं अन्य सभी आवश्यक कार्यों के लिए एक नए एवं सभी सुविधाओं से परिपूर्ण नवीन भवन की आवश्यकता प्रतीत हुई, जिस संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सहायता केंद्र के लिए नवीन भवन का निर्माण करने हेतु निर्देशित* किया गया था।
तत्संबंध में बहुत ही अल्प समय में पुलिस सहायता केंद्र हथबंद के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है, *जिसका आज दिनांक 31.03.2023 को आरिफ एच.शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद *में रोजनामचा लेखकर नए भवन का विधिवत संचालन कार्य प्रारंभ किया गया*। आरिफ एच.शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर ने पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद के समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर विवेचना संबंधी कार्य कर, आरोपियों को सजा दिलाने एवं सजग रहकर बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने कहा की पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद के नए भवन के निर्माण से विवेचको एवं जांचकर्ता अधिकारियों के लिए विवेचना संबंधी कार्यों, आवेदकों से मिलने एवं अन्य आवश्यक कार्यों में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिमगा, सउनि जगदेव साहू प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र, श्रीमती वीणा आडिल जनपद अध्यक्ष सिमगा, संजय वर्मा ग्राम हथबंद सरपंच प्रतिनिधि, देवचरण बांधे सरपंच ग्राम नेवधा, संतोष धर दीवान, नरेंद्र शुक्ला सहित ग्राम हथबंद एवं आसपास ग्रामों से काफी संख्या में लोग उपस्थित उपस्थित थे।