बलौदाबाजार सिटी कोतवाली टी आई नरेश चौहान ने पकड़ा दो शातिर ठगों को 

आलोक मिश्रा स्टेटहेड 

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली टी आई नरेश चौहान ने पकड़ा दो शातिर ठगों को 
 धोखाधडी मामले का 02 आरोपी गिरफ्तार
 घटना दिनांक से ही फरार थे आरोपी
 दबिश देकर घेराबंदी कर पकडे गये आरोपी

आरोपी

01 राहुल कुर्रे पिता सेवन कुर्रे उम्र 26 साल साकिन डोंगरीडीह चौकी लवन
02 ज्ञानुक कुमार पिता राजा राम डौडिया उम्र 26 साल साकिन तिल्दा चौकी लवन

पीड़ित तेरसराम यादव के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि पुनमदेवी चौहान , राहुल कुर्रे , ज्ञानुक कुमार के द्वारा आरबीएम फाउडेशन कंपनी में शिक्षक , ब्लाक आफीसर की भर्ती करने के नाम पर शिक्षित बेरोजगारो को झासा में लेकर अवैध लाभ अर्जित करने के लिये लोगों को धोखाधड़ी कर 3625000 रू. का अवैध लाभ प्राप्त कर धोखाधड़ी की सूचना पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । गवाहों के द्वारा अपने कथन में बताये अनुसार फोन -पे के माध्यम से आरोपियों के खातों में भेजी गई रकम का स्क्रीन शॉट पेश किया बैंकों से डिटेल प्राप्त किया गया है । दिनांक 31.03.2023 को आरोपी राहुल कुर्रे , ज्ञानुक कुमार को बलौदाबाजार में मिलने से हिरासत में लिया गया पुछताछ पर जुर्म घटित करना स्वीकार करने से दोनो आरापियों को दिनांक 04.04.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
आउपरोक्त कार्यवाही में सउनि कुरैशी का विशेष योगदान रहा।