शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले के उपर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की कार्यवाही

आलोक मिश्रा स्टेटहेड
शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाकर लेजाकर बलात्कार करने वाले के उपर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की कार्यवाही
आरोपी को गिरप्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया
जिले  के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 291/22 धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

नाम आरोपी –अमन सिन्हा पिता स्व. ओमकार सिन्हा उम्र 20 वर्ष साकिन बिरगांव थाना उरला रायपुर जिला रायपुर छ0ग0

प्रार्थी की सूचना पर उसकी पुत्री के गुमने की सुचना पर गुम सदर कायम कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता का पता तलाश किया गया जो दिनांक 03.04.2023 को आरोपी अमन सिन्हा के कब्जे में मिली जिससे प्रकरण में बरामदगी सुमार कर कथन लिया गया जो पीडिता के द्वारा बताई कि आरोपी अमन सिन्हा के द्वारा नाबालिक जानते हुये भी मंदिर में जयमाला शादी कर लगातार शारीरिक संबंध बनाया कि कथन पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध सबुत पाये जाने से धारा जोडी जाकर विधिवत दिनांक 03.04.2023 के गिरफ्तार कर रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।*
*उपरोक्त कार्यवाही में मप्रआर पिंकी कुर्रे, प्र आर समीर शुक्ला आरक्षक नंद कुमार कांत का योगदान रहा*