TI को आतिशी विदाई लेना पड़ा भारी : IG ने सस्पेंशन का आदेश किया जारी, बैंड बाजा के साथ निकाली थी बिदाई रैली

आलोक मिश्रा स्टेटहेड

छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी को सिंघम लुक में कार का सनरूफ खोलकर ढोल ताशे के साथ विदाई लेना भारी पड़ गया । टीआई की इस रवैय्ये को अफसरों ने बड़ी अनुशासनहीनता माना है। आईजी बद्री नारायण मीणा ने ज्वॉइन करते ही सस्पेंड कर दिया। बता दें कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर सिंगल ऑर्डर निकाल कर स्वर्णकार का डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर किया गया था ।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का पिछले दिनों सिंगल आदेश निकाल कर बिलासपुर जिले तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद थाना स्टाफ ने उन्हें विदाई देने के लिए बैंड बाजा के साथ रैली निकाली थी। इस रैली में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी कार का सनरूफ खोल उसमे गॉगल्स लगा खड़े होकर विजयी नेता की तरह सबका अभिवादन कर रहे थे। रैली में ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई थी। कार के चारों तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को किनारे रखकर भांगड़ा कर रहे थे। ढोल-ताशों के साथ विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। राजनांदगांव जिले से रिलीव होकर बिलासपुर आकर आमद देने के बाद आईजी बद्री नारायण मीणा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का पिछले दिनों सिंगल आदेश निकाल कर बिलासपुर जिले तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद थाना स्टाफ ने उन्हें विदाई देने के लिए बैंड बाजा के साथ रैली निकाली थी। इस रैली में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी कार का सनरूफ खोल उसमे गॉगल्स लगा खड़े होकर विजयी नेता की तरह सबका अभिवादन कर रहे थे। रैली में ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई थी। कार के चारों तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को किनारे रखकर भांगड़ा कर रहे थे। ढोल-ताशों के साथ विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।  राजनांदगांव जिले से रिलीव होकर बिलासपुर आकर आमद देने के बाद आईजी बद्री नारायण मीणा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।