रिटायर्ड IPS को मिली बड़ी जिम्मेदारी : ACB और EOW के महानिदेशक की कमान डी एम अवस्थी को, आदेश हुआ जारी

रायपुर / आलोक मिश्रा 

रिटायर्ड IPS डीएम अवस्थी को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । DM अवस्थी को एंटी करप्शन ब्यूरो और EOW का महानिदेशक बनाए गया है । सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने आदेश जारी किया है ।