आलोक मिश्रा स्टेटहेड
दो राज के नवनिर्वाचित राज प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने दिलाई शपथ ।
समाज में सेवा करने का शौभाग्य सबको नही मिलता ,जिसको मौका मिला वो ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाएं ,चोवाराम वर्मा
पलारी । समाज में सेवा करने का सौभाग्य सबको नहीं मिलता और जिसको मौका मिला वह अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं उक्त बातें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की नवनिर्वाचित दो राजप्रधान के शपथ ग्रहण समारोह में अनंतराम ब्रछिहा भवन में शपथ दिलाते हुए चोवा राम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने उपस्थित सभी सामाजिक लोगो से कही । उन्होंने चंदखुरी राज के राज प्रधान चिंताराम वर्मा एवं अर्जुनी राज के राज प्रधान हरिराम वर्मा को निर्वाचित होने पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा की समाज में सेवा करने का अवसर सब को नहीं मिलता क्योंकि समाज ऐसे व्यक्ति को चुनता है जो उसके लिए एक प्रेरणा स्रोत बने समाज को सही दशा और दिशा दे सके समाज के मान सम्मान की रक्षा कर सकें ऐसे व्यक्ति को समाज सेवा करने का मौका देता है । और इस सम्मान को कभी ना भूले और इस बात का गुमान भी ना करें । समाज ने उसे जो अवसर दिया है उस पर वो खरा उतरे ताकि समाज को अपने फैसले पर कभी अफसोस न हो की उसने जिसे अवसर दिया उन्होंने समाज की भावना को समझा नही इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समर्पित भाव से पूरी ईमानदारी से निभाए ।
समाज की एकता ही हम सबकी ताकत है,
समाज की एकता हम सब की ताकत है जो समाज जितना संगठित रहेगा उतना ही वह ताकतवर होगा । क्योंकि जब तक हम संगठित रहेंगे तब तक हमें कोई तोड़ नहीं सकता और कोई हमें कमजोर नहीं कर सकता इसलिए हमे एक दूसरे का सम्मान भी करना पड़ेगा और संगठित भी रहना पड़ेगा तभी समाज और समाज के लोग तरक्की कर पाएंगे ।क्योंकि हमारे आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के साथ साथ संगठित होकर जीने की बात भी सीखना होगा और जब हम संगठित होकर काम करेंगे तभी हमारी युवा पीढ़ी भी उनका अनुसरण करेगी ।
चुनाव अधिकारियो का मंच पर किया सम्मान
वही दो राज प्रधान का निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने वाले केंद्रीय चुनाव प्रभारी खोडस राम कश्यप का सम्मान करते हुए उनके सहयोगी चुनाव अधिकारियो का भी सम्मान केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम ने किया ।इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने कहा कि देश का ये पहला सामाजिक चुनाव जो प्रत्यक्ष प्रणाली से होता है ये हम सब के लिए गर्व की बात है की हमारा समाज पूरी प्रदशर्षिता के सामाजिक चुनाव भी करा रही है जिनका अपना अलग से नियम और कानून है जिसके आधार पर समाज चलता है ।
नए राज प्रधानों का स्वागत और सेवानिवृत्त का विदाई ।
वही इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष चोवा वर्मा और समाज के समस्त पदाधिकारियों ने विजय राज प्रधानों का स्वागत किया और सेवानिवृत्त राज प्रधानों को विदाई दिया । वही नवनिर्वाचित राजप्रधान चंदखुरी राज चिंताराम वर्मा एवम अर्जुनी राज के नवनिर्वाचित राज प्रधान हरि राम वर्मा का स्वागत किया गया । और निवर्तमान राजप्रधान अर्जुनी राज भुनेश्वर वर्मा एवं चंदखुरी राज के इंजीनियर रामकुमार वर्मा का बहुउद्देशीय भवन कुर्मी समाज के समारोह में विदाई दी गई ।
इस अवसर पर सीताराम वर्मा ,मन्नू लाल परगनिहा, केंद्रीय उपाध्यक्ष, डॉ के के नायक,महेश वर्मा केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा, केंद्रीय चुनाव प्रभारी खोड़सराम कश्यप , जिला पंचायत अध्यक्ष केंद्रीय महिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ऋषि वर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य नंद कुमार वर्मा, चंद्रशेखर परगनिहा ,धर्मेंद्र सरसीहा,ठाकुरराम वर्मा ,दुलारी वर्मा ,मेहतर वर्मा , दशरथ वर्मा , हरि राम वर्मा,चिंताराम वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा, जागेश्वर वर्मा ,युवा प्रमुख कपिल कश्यप,महेंद्र वर्मा, मोती वर्मा, केपी नायक , आदिति बघमार अन्नू , आर सी वर्मा, आर के वर्मा प्रवीण धुरंधर, संतोष आडिल सहित समस्त पधाधिकारी एवम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।