बस नहीं मिलने पर ऑटो में बैठे सवारी से ऑटो चालक व उसके साथी ने राड मारकर की लूटपाट

आलोक मिश्रा स्टेटहेड
थाना बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कामयाबी
 लूट के 02 फरार आरोपी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी  विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा लुट के मामले में 02 आरोपीयो को रायपुर से किया गया गिरफ्तार

दिनांक 11.04.23 को प्रार्थी, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बस नहीं मिलने पर आटो से गिधौरी जाने के लिए निकला था आरोपी ऑटो चालक व एक अन्य द्वारा बिलाईगढ़ के आसपास प्रार्थी का मोबाइल लैपटॉप एवं नकदी रकम छीन लिया, और मारपीट कर भाग गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ,विवेचना दौरान लगातार आरोपियों की पतासाजी हेतू 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रायपुर में पता किया गया , जो आरोपीगणों के मिलने पर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए  लूटपाट कर ले गए सामान को आपस में बंटवारा कर लिया गया था

आरोपी (01) विनीत गिरी पिता अनिल गिरी उम्र 20 वर्ष*
*(02) दीपक यादव पिता दशरथ यादव उम्र 25 वर्ष साकीनान संतोषी नगर थाना टिकरीपारा जिला रायपुर* के विरुद्ध धारा 394 IPC के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।

संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी ASI अमृत भार्गव HC निशांत दुबे आर . शंकर कुर्रे ओमचंद साहू दिलीप तेंदुए सत्येंद्र बंजारे प्रवेश भारती विशेश्वर महेश का विशेष योगदान रहा