दुर्ग रवि ठाकुर
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क के जीएम ने अपने ही ऑफिस में लगाई फांसी रविवार दोपहर को निकले थे घर से
दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के कार्यालय में सतीश कुमार साहू पिता स्व. सेवादास साहू उम्र 52 वर्ष निवास आशा अपार्टमेंट क्वार्टर नंबर 403 ब्लॉक 6 सड़क 11 प्रगति नगर रिसाली भिलाई निवासी है जोकि भारत ब्रांडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के जीएम है उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतीश कुमार साहू अपने निवास रिसाली से कॉफी हाउस में मीटिंग मे जाना बताकर घर से निकले थे लेकिन वह मीटिंग में भी नहीं पहुंचे। आज सुबह जब 10:00 बजे ऑफिस खुला तब उन्हें रस्सी पर लटका मिला जिससे इसकी सूचना तत्काल मोहन नगर पुलिस को दिया गया। बताया जा रहा है कि वह रविवार शाम को ही अपने ऑफिस आ गए थे जहां पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को किसी भी प्रकार का लिखित पत्र नहीं मिला है। इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या कारण है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम कल परिवार जनों के आने के बाद किया जाएगा, मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी।