आलोक मिश्रा लवन
थाना लवन
1- *अवैध शराब के विरुद्ध लवन पुलिस की लगातार कार्यवाही 4 कोचियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*
2- *आरोपीगण से कुल 16.250लीटर महुआ शराब कीमत 3250/- को किया गया जप्त*
3- *01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में  अति0पुलिस अधीक्षक एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 17/9/23 को विशेष अभियान चलाकर ग्राम कोहरौद, खैदा, अहिल्दा एवं परसाडीह में अलग अलग कुल 4 शराब कोचिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई एवं 4 आरोपीयों से बिक्री हेतु रखें कुल 16.250लीटर कीमती 3250/- बरामद कर जप्त किया गया, आरोपीया समुंद बाई रात्रे ग्राम कोहरौद एवं बाबूलाल रात्रे ग्राम अहिल्दा व सुरेश घृतलहरे ग्राम परसाडीह के विरुद्ध महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाए जाने पर धारा 34 ए आबकारी एक्ट एवं आरोपी मोहन कोसले ग्राम खैन्दा द्वारा अवैध रूप से झोला अंदर 33 पाउच झिल्ली में प्रत्येक में 250 m l भरी हुई कुल 8.25 ली. महुआ शराब बिक्री हेतु ले जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आज दिनांक 18/9/23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । शराब के अवैध कोचियों के विरुद्ध लवन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है,

नाम आरोपी-
01. मोहन कोसले पिता जनक राम कोसले उम्र 42 साल ग्राम खैन्दा थाना लवन
02. समुंद बाई पति चंदराम उम्र 50 साल ग्राम कोहरौद थाना लवन
03. बाबूलाल रात्रे पिता गेन्दराम उम्र 31 साल ग्राम अहिलदा थाना लवन
04.सुरेश घृतलहरे पिता विश्राम घृतलहरे उम्र 40 साल ग्राम परसाडीह

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनोद बांधे प्र. आर. धनंजय यादव नान्हू नावरंगे एवं आरक्षक केशव भट्ट, भीमेन्द्र पैकरा, महेश भारती का विशेष योगदान रहा.