लवन /आलोक मिश्रा
थाना लवन पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम डोंगरा की खिड़की तोड़कर चावल किया गया था चोरी
आरोपियों से चोरी किये 06 बोरी चावल जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा चोरी के प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस पर अति0पु0अ0 हरीश यादव एंव अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिँह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी लवन निरीक्षक केशर पराग बंजारा के कुशल नेतृत्व में चोरी गए समान एवं अज्ञात चोर पतासाजी कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना हुआ था। कि प्रार्थी एस कुमार वर्मा साकिन डोंगरा थाना लवन रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.09:2023 के शाम 4 बजे शासकीय उचित मूल्य की दुकान को बंद कर अपने घर डोंगरा चले गया था दिनांक 03.09.2023 के सुबह 6.00 बजे ग्राम तिल्दा का कोटवार अमृत लाल चौहान मोबाईल फोन से सूचना किया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पीछे खिड़की टूटा हुआ है। अंदर में रखे चांवल स्टाक मिलान करने पर 06 कट्टा चावल कम पाया गया है। चावल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
ग्राम तिल्दा के अनिल कुमार केंवट एवं उसके साथी दिल कुमार केंवट, विनोद कुमार केंवट, राजकिरण केंवट सभी ग्राम तिल्दा के द्वारा सोसायटी में चोरी हुए चावल को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर ग्राम तिल्दा पंहुचकर अनिल कुमार केवट को तलब कर पुछताछ करने पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल चोरी करना स्वीकार कर कहा,कि मेरे दोस्त दिलकुमार केंवट विनोद कुमार केंवट राजकिरण केंवट है, जिनके साथ मिलकर दिनांक 29.09.2023 के रात्रि में 12-01 बजे के लगभग हम चारों मिलकर सोसायटी के चावल को चोरी करना बताये जाने पर उक्त आरोपीगण को तलब कर पुछताछ किया जिन्होने जुर्म स्वीकार कियें। आरोपी अनिल केंवट पिता तीजराम केवट के कब्जे से 06 कट्टा चांवल बरामद कर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर बरामद 06 कट्टा चावल को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष जप्त किया गया।
मौके पर आरोपी 01.अनिल केंवट पिता तीजराम केंवट उम्र 26 वर्ष 02. दिल कुमार केवट पिता रामा केंवट उम्र 19 वर्ष 03. विनोद कुमार केंवट पिता समारू राम केंवट 24 वर्ष 04 राजकिरण केंवट पिता शंता केवट उम्र 25 वर्ष सभी साकिनान ग्राम तिल्दा थाना लवन के विरूद्ध अपराध सबूत का पाये जाने से दिनांक 01.10.2023 के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।